पृथ्वी में हो रहे बदलावों से हम और आप अंजान नहीं है. ग्लोबल वार्मिंग, बायोडायवर्सिटी लॉस, पानी की कमी, आबादी का बढ़ना, जंगलों का कटना, लिस्ट इतनी लंबी है कि बताना शुरू करें तो कोई अंत ही न हो. अब साइंटिस्ट्स की लेटेस्ट शोध बताती है कि पृथ्वी के कोर में पाए जाने वाले एक रेयर एलिमेंट का रिसाव भी हो रहा है. सामान्य भाषा में, पृथ्वी लीक हो रही है. लेकिन कैसे, कहां, सुनिए ज्ञान - ध्यान में सूरज कुमार से.
प्रोड्यूसर: चेतना काला
साउन्ड मिक्स: नितिन रावत