साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के नित नए तरीके निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में आपके किसी परिजन या परिचित की आवाज़ निकालकर किसी बहाने खाते से पैसे उड़ा लेने के मामले सामने आ रहे हैं. ठगी के इस तरीके को कहते हैं वॉइस क्लोनिंग. ये नाम सुनते ही आपके दिमाग़ में आया होगा कि अब ये क्या बला है? और क्या इससे ठगी इतनी आसान है? कैसे बचा जा सकता है इससे? सुनिए इन सारे सवालों के जवाब 'ज्ञान ध्यान' के इस एपिसोड में.