एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया कि पूरी दुनिया में चीटियों की संख्या क़रीब 200 लाख करोड़ है. चीटियों की इतनी संख्या होगी ये बात तो मानी ही जा सकती है. लेकिन ये पढ़ कर दिमाग में जो पहला सवाल आता है वो ये है कि इतनी सारी चीटियों को गिना कैसे गया होगा? क्या कोई ऐसी मशीन है? या ये संख्या अनुमान के आधार पर है या फिर पूरी दुनिया में घूम घूम कर चीटियों को गिना गया है? इन्हीं सारे सवालों के जवाब सुनिए आज के ज्ञान-ध्यान में अमन गुप्ता के साथ.