17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव है. शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष किस तरह चुना जाता है, क्या है चुनाव की पूरी प्रक्रिया, ये 9000 डेलीगेट्स कौन हैं जो चुनाव में वोट डालेंगे और किस तरह काम करती है 'C वोटिंग' जिसकी वजह से चुनाव को निष्पक्ष बताया जा रहा है, सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में सूरज कुमार से.
प्रड्यूसर - शुभम तिवारी
साउंड मिक्सिंग - नितिन रावत