आज के रिवर्स गियर के इस एपिसोड में मोहम्मद अरशद बात करेंगे अपने पहले ट्रेन के सफर की, जब बचपन में हम ट्रेन का नाम सुनते ही ट्रेन के इर्द-गिर्द activities सोचने लगते थे। दोस्तों के साथ ट्रेन वाले गेम खेलते थे, इलाके में सबको गा गा कर बता देते थे की भाई भाई ट्रेन से जा रहा हूँ ! जब ट्रेन में मूंगफली खाते -खाते हम कॉमिक्स पढ़ते थे
आज ये एपिसोड आपको उन पुराने दिनों में वापस ले जायेगा।