आज के कार में पत्रकार के इस एपिसोड में सुमित अवस्थी ने बात की कांग्रेस के पूर्व-प्रवक्ता संजय झा से। संजय झा ने बात की अपनी नई किताब के बारे में और उसे लिखने की वजह। झा ने ये भी बताया कि आख़िर क्यों सालों से कांग्रेस हर जगह हारती ही दिखाई दे रही है। संजय, जिन्होंने पार्टी को काफी अंदर से जाना-पहचाना है, वो बताएँगे की एक ऐसी पार्टी जिसने इतने साल राज किया, आज भारत के लोग उसे वोट देने में क्यों कतरा रहे हैं। और भी बातें जानेंगे आज के इस एपिसोड में with सुमित अवस्थी।