एक पाइपलाइन बनाई जा रही है जो भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर को लांघती है. तापी नाम है इसका. तुर्कमेनिस्तान, अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान और इंडिया. ये चार देश मिल कर सालों से इस पाइपलाइन पर काम कर रहे हैं. किस काम का है ये पाइपलाइन, जिसकी वजह भारत पाकिस्तान ने अपने तल्ख़ पड़ चुके रिश्ते को साइड में रख दिया है, इसका महत्व कितना है, कबसे इसको बनाने की तैयारी चल रही, सुनिए ज्ञान-ध्यान में.