क्या ब्रह्मांड में हमारी दुनिया के अलावा भी कोई दुनिया है? इस सवाल पर लंबे वक्त से वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं लेकिन इस बार एख साइंस जर्नल में इस बात के कुछ नए तर्क दिए गए हैं। वो तर्क क्या हैं? सुनिए ज्ञान-ध्यान के इस खास अंक में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से.