आज श्वेता शर्मा बात करेंगी उन हसीन दिनों की जब वो अपनी बहन के साथ मिल कर TV देखा करती थीं। क्या आप को भी याद हैं Hip Hip Hurray और शक्तिमान ? क्या आपको भी याद है कैसे शक्तिमान हर एपिसोड के अंत में एक moral education की सीख देते थे? आज बात होगी उन सभी पुराने cartoons और पुराने सीरियलों की। कैसे अलग है आज का एंटरटेनमेंट पिछले एंटरटेनमेंट से, आपको बताएंगी श्वेता, आज के एपिसोड में।