आपके शहर, इलाके या कस्बे का पिन कोड क्या है, ये तो आप जानते ही होंगे? ये है ही इतनी जरूरी चीज कि याद रखनी ही पड़ती है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ना जाने कब जरूरत पड़ जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी, ये कैसे तय किया जाता है कि किस इलाके का पिन कोड क्या होगा? और ये 6 डिजिट का ही क्यों होता है. सुनिए इन सारे सवालों के जवाब 'ज्ञान ध्यान' के इस एपिसोड में.
साउंड मिक्स - सचिन द्विवेदी