क्या मरा हुआ इंसान जिंदा हो सकता है? अगर ये सवाल आपसे पूछा जाए तो आप यही कहंगे कि नहीं ऐसा पॉसीबल नहीं. लेकिन दुनिया में 600 मृतकों के परिजन क्रायोनिक्स तकनीक से आस लगाए बैठे हैं, क्या है ये क्रायोनिक्स, क्या वाक़ई इसके ज़रिए मरे हुए व्यक्ति को जिंदा किया जा सकता है, सुनिए 'ज्ञान' ध्यान में शुभम तिवारी से.