आमतौर पर ऐसी मान्यता रही है कि लोगों को ढलती उम्र में एक-दूसरे के साथ की ज्यादा जरूरत होती है और ऐसी स्थिति में लोग तलाक भी नहीं लेते. लेकिन क्यों इस उम्र में तलाक लेने की दर बढ़ रही है, सिल्वर और गोल्डन सेपरेशन क्या होता है? सुनिए ज्ञान ध्यान में खुशबू कुमार के साथ.