29 जुलाई को वर्ल्ड टाइगर डे होता है. एक सदी पहले तक कि बात है, दुनियाभर में लगभग एक लाख बाघ थे. लेकिन 21वीं सदी में अब सिर्फ 13 देशों में बाघों की संख्या बच गयी है और वो भी चार हजार के कुछ आस पास. जिन 13 देशों में बाघ बच गए हैं, वे कौन हैं. भारत में बाघों की संख्या कैसे बढ़ी, बाघों को कैसे संरक्षित किया जा सकता है, बाघ अपने बच्चों को क्यों मार देता है, बाघ और शेर में फ़र्क़ कैसे करें और भी कुछ दिलचस्प बातें बाघों में बारे में सुनिए शुभम तिवारी और आसिफ़ ख़ान से.