पैसे से ज़िंदगी बेहतर बनाई जा सकती है..और कई बार मौत भी. एक वक्त फ्रांस में मौत की सज़ा पाने वाले लोग पैसे देकर अपनी सज़ा आसान करा लेते थे.. लेकिन फिर गिलोटिन का ज़माना आया. आज के 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से सुनिए ऐसी मशीन की कहानी जिसने मौत की सज़ा का दर्द कम कर दिया.