आज मुझे महसूस हुआ के इस एपिसोड में श्वेता शर्मा बात करेंगी उस शख़्स की जो ऑफिस को घर बना देता है। आपको याद है कैसे सब नया-नया लगता है। कैसे आप उस शख्स, उस चेहरे की तलाश में होते है जो आपको बताए कि ये नई दुनिया भी अच्छी है और इसमें ढलना भी खूबसूरत हो सकता है। इसके रंग में रंगना, अच्छा है। कितना ज़रूरी है ये शख़्स और उसका चेहरा, जानें आज के एपिसोड में।