हमारी ज़िंदगी में कई बार ऐसा होता है हम कोई काम शुरू करते हैं, तो हम उस काम के लिए ही बहुत उत्साहित होते हैं पर लोगों की बेवजह बातों से वह उत्साह कम होने लगता है । हम अपना काम बीच में ही छोड़ देते हैं बाद में जब अहसास होता है कि हम सफलता के इतने नज़दीक थे , तो पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता ।।