मनुष्य समय के प्रारम्भ से शक्ति, आनंद, ज्ञान और प्रेम की तलाश में भटक रहा है। इन मौलिक माँगों को अर्जित करने के लिए, ना ना प्रकार की क्रियाएँ करता है, और हर क्रिया की विफलता के बाद, एक नयी क्रिया की पूर्ति में लग जाता है।
पूज्य श्री अखिलेश जी ने, अत्यंत सरल भाषा में समझाया है, कि, केवल क्रिया पर बल देने से, मौलिक माँगों की स्थायी प्राप्ति नहीं हो सकती।