यूक्रेन की 12,303 बख्तरबंद गाड़ियों के मुकाबले रूस के पास 30,122 इस तरह की गाड़ियां हैं. रूस के पास 605 युद्धपोत हैं. वहीं, यूक्रेन के पास सिर्फ़ 38 युद्धपोत हैं. रूस के पास परमाणु हथियार भी हैं. वही, यूक्रेन अब परमाणु हथियार नहीं रखता. इतना ही नहीं, रूस के पास हाइपरसोनिक मिसाइल भी हैं.