भारत-जोड़ो यात्रा निरी पदयात्रा नहीं है. इस यात्रा के साथ हजार बातों का भी सफर जारी है. यात्रा की कामयाबी ही है कि किसी को कोई मुश्किल पेश आ रही है या किसी के दिल में कोई शिकायत घर कर गई है तो ऐसे लोग यात्रा से जुड़ रहे हैं, यात्रा उन्हें अपनी तरफ खींच रही है.