भाजपा अपनी सदस्य संख्या 18 करोड़ पर पहुंचने के दावे के साथ 2019 में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, जो 2015 की तुलना में 64 फीसदी अधिक है. हालांकि, चुनाव नतीजों का डेटा इन आंकड़ों के अनुरूप नहीं लगता है.
#ThePrint सुप्रभात में डीके सिंह @dksingh73 का लेख :मेंबरशिप बनी पहेली—BJP ने 7 करोड़ ‘नए सदस्य’ जोड़े लेकिन चुनाव में वोटिंग से ऐसा नजर क्यों नहीं आता
सुनें पूजा मेहरोत्रा Puja Mehrotra से