राजस्थान का नौजवान जब बिहार पहुंचा तब यह राज्य हत्या, डकैती और अपहरण का पर्याय बना हुआ था. अपराधियों से लोहा लेने वाले लोढ़ा ने वहां जो देखा-जाना, उसे अपनी किस्सागोई के साथ किताबों की शक्ल दी. उनकी एक किताब पर जल्द ही एक वेबसीरिज खाकी—द बिहार चैप्टर आने वाली है.