बेंगलुरु: हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में, जिसमें कांग्रेस ने 224 सीटों में से निर्णायक 135 सीटें हासिल की है उनमें चार उम्मीदवार ऐसे हैं जो अपने बलबूते पर इसमें जीत दर्ज की है उनमें से दो बहुत छोटी पार्टी के एकमात्र विजेता हैं, और दो अकेले जीतने वाले निर्दलीय.